पंजाब चुनाव से पहले: • 35 लाख घरों को मुफ्त बिजली • सभी वयस्क महिलाओं को 1000 रुपये/माह • 16000 मोहल्ला क्लीनिक • 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा (पहले से ही मोदीकेयर के तहत कवर) • पंजाब के स्थानीय लोगों को बढ़ावा देंगे • विधवा पेंशन 500 से बढ़कर 2500 • पंजाब में तीन नए अस्पताल (दिल्ली में वे एक भी अस्पताल नहीं बना सके क्योंकि मोदी ने उन्हें प्रतिबंधित कर दिया है) चुनाव के बाद: • सभी वादे पूरे होंगे यदि केंद्र सरकार प्रति वर्ष 50000 करोड़ रुपये अतिरिक्त सहायता प्रदान करती है। • राघव चड्ढा अब राज्यसभा जा रहे हैं (गरीब आम आदमी) • हरभजन सिंह फिर से राज्यसभा सदस्य होंगे एक और गरीब क्रिकेटर।