Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2022

रुखसाना कौसर, कश्मीर और आतंकवाद !

ये कहानी है कश्मीर के राजौरी जिले में रहने वाली रुखसाना कौसर की जिसने मात्र 20 वर्ष की उम्र में आतंकवादियों को मार गिराया था !  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस बहादुर बच्ची का किया था नमन ! रुखसाना ने बताया जिहाद का असली मतलब ! राजौरी जिले के शाहदरा शरीफ में स्थित रुखसाना का घर जो की LOC से 20 मील (32 किमी) दूर है.  यह घने जंगलों के करीब है, जिसे लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी समूह के छिपने के स्थान के रूप में जाना जाता है. 27 सितंबर 2009 को रविवार की रात करीब 9:30 बजे तीन आतंकी रुखसाना के चाचा Waqalat Hussain के घर आ गए उन्होंने उसे अपने बड़े भाई Noor Hussain के घर में ले जाने के लिए मजबूर किया था। जब Noor Hussain ने दरवाजा नहीं खोला, तो तीनों ने कथित तौर पर एक खिड़की तोड़ दी और घर में घुस गए। तब तक Noor Hussain अपनी पत्नी रशीदा बेगम के साथ रुखसाना को एक खाट के नीचे छिपा दिया था।  आतंकवादियों ने रुखसाना को उन्हें सौंपने की मांग की लेकिन, जब उसके माता-पिता और छोटे भाई एजाज ने विरोध करने की कोशिश की, तो आतंकवादियों ने उन्हें राइफल की बट से मारना शुरू कर दिया। रुखसाना अपने छ...