Skip to main content

चीन की कुछ ऐसी बातें जो आप नहीं जानते !

 

  1. चीन के अमीर लोग दूसरे को अपने बदले जेल भेज सकते हैं 
  2. चीन में खरीदने की क्षमता अमेरिका से ज्यादा है, इस लिहाज से चीन दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है |
  3. अंग्रेजी बोलने वाले लोग अमेरिका से ज्यादा चीन में हैं |
  4. चीन में एक ऐसी भी वेबसाइट है जहां गर्लफ्रेंड उधार पर मिलती है. एक हफ्ते का रेट दो हजार रुपये से भी कम |
  5. दुनिया के किसी भी कोने में अगर आपको जायंट पांडा नजर आए, तो आंखें मूंदकर मान लीजिएगा कि उस पर चीन का अधिकार है. चीन ने इस प्रजाति को लीज पर लिया है. और तो और इनके बच्चों पर भी चीन का ही हक माना जाएगा |
  6. अगर आप चीन में हैं तो आप IKEA स्टोर में सजे बेड पर आराम कर सकते हैं. IKEA दुनिया का सबसे बड़ा फर्नीचर स्टोर है |
  7. अगर आप हॉट एयर बैलून से धरती को निहारने निकलेंगे, तो चीन का यांगशुओ शहर सबसे खूबसूरत नजर आएगा |
  8. साल 2025 तक चीन में न्यूयॉर्क के बराबर 10 शहर होंगे |
  9. चीन में चिड़िया के घोंसले से बनाए गए सूप की सबसे ज्यादा मांग है. इसे ‘इटेबल बर्ड नेस्ट’ सूप या ‘स्विफ्टलेट’ भी कहते हैं. इस सूप की कीमत का अंदाजा इसी बात से लगा लीजिए कि जिस घोंसले का इस्तेमाल इस सूप के लिए होता है वो करीब डेढ़ लाख रुपये प्रति किलो की दर से बिकता है |




Comments

Popular posts from this blog

Mayanti Langer Unseen Pictures in HD 1080p

 

Mayanti Langer है क्रिकेट दुनिया की सबसे हसीन एंकर, तस्वीर देख छूट जाएंगे पसीने |

क्रिकेट की दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति है तो वो है एंकर, क्रिकेट मैच की शुरुआत हो या अंत लास्ट तक ये अपनी बुलंद आवाज से क्रिकेट के बारे में हर जानकारी देते है| Mayanti Langer जो एक हॉट और बोल्ड एंकर है|  

Maynti Langer Beautiful Pictures Full HD 4K (High Resolution) #Sports_Journalist

  If you can support us that would be great