Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2022

Milky Way Galaxy और इसके केंद्र में मौजूद Black Hole !

     Image  Source:  NASA/JPL-Caltech/R. Hurt (SSC/Caltech) अगर हम ब्रह्माण्ड की बात करें तो Milky Way Galaxy  जिसमें मानव जाति का अस्तित्व पानी के एक बुलबुले जैसा प्रतीत होता है. 1 लाख प्रकाश वर्ष में फैला हुआ Milky Way ऐसा प्रतीत होता है मानो अंतरिक्ष में दूधिया रंग का चमकदार सड़क हो. जिसे हम सड़क कह रहे हैं वास्तव में वैज्ञानिक उसे Milky Way का Arm यानि की भुजा से सम्बोधित करते हैं. Milky Way की बहुत सी छोटी बड़ी भुजाएं हैं लेकिन वास्तव में सिर्फ 2 भुजाएँ हैं जिनका नाम Scutum Centaurus arm और Perseus है. Milky way के Galactic Center में एक बहुत विशाल Super Massive Black Hole है जिसे वैज्ञानिकों ने M-87 नाम दिया है, वर्ष 2019 में Event Horizon Telescope की मदद से वैज्ञानिको ने M - 87 Black Hole की तस्वीर जारी की थी. पहली बार किसी Black Hole का इतना स्पष्ट तस्वीर जारी किया गया था साथ ही साथ ही साथ ये अब तक का खोजा गया सबसे बड़ा Black Hole भी है इसका आकार सूर्य से 7 billion गुना बड़ा है . हमारा सौर मंडल  Carina–Sagittarius  और  Perse...