Milky way के Galactic Center में एक बहुत विशाल Super Massive Black Hole है जिसे वैज्ञानिकों ने M-87 नाम दिया है, वर्ष 2019 में Event Horizon Telescope की मदद से वैज्ञानिको ने M - 87 Black Hole की तस्वीर जारी की थी. पहली बार किसी Black Hole का इतना स्पष्ट तस्वीर जारी किया गया था साथ ही साथ ही साथ ये अब तक का खोजा गया सबसे बड़ा Black Hole भी है इसका आकार सूर्य से 7 billion गुना बड़ा है .
हमारा सौर मंडल Carina–Sagittarius और Perseus Arm के बीच एक छोटे से Orion Arm स्थित है जिसकी दूरी Milky Way Galaxy के केंद्र से लगभग 27000 प्रकाश वर्ष है. यदि हम Interstellar Spacecraft Voyager 1 की गति से यात्रा करेंगे तो हमें इसके केंद्र तक पहुंचने में 450 मिलियन वर्ष से ज्यादा समय लगेगा.
हमारा सूर्य Milky Way Galaxy में मौजूद 100 Billion तारो में से एक है, ये तारे हमारे Galaxy की 2 प्रमुख भुजाओ के साथ एक Pattern में व्यस्थित रहते हैं. जैसे सूर्य हमारे ग्रहों की मेजबानी करता है वैसे ही हमारे गैलेक्सी के अधिकांश तारे अपने ग्रहों की मेजबानी करते हैं तथा उनका अपना एक अलग Solar System भी है. जैसे सौर मंडल के सभी ग्रह सूर्य की परिक्रमा करते हैं वैसे ही सूर्य Galactic Center की परिक्रमा करता है और सूर्य को Galactic Center की एक चक्कर लगाने में 250 मिलियन वर्ष लगते हैं
x
Comments
Post a Comment