Skip to main content

Milky Way Galaxy और इसके केंद्र में मौजूद Black Hole !

Source: NASA/JPL-Caltech/R. Hurt (SSC/Caltech)
    Image Source: NASA/JPL-Caltech/R. Hurt (SSC/Caltech)

अगर हम ब्रह्माण्ड की बात करें तो Milky Way Galaxy  जिसमें मानव जाति का अस्तित्व पानी के एक बुलबुले जैसा प्रतीत होता है. 1 लाख प्रकाश वर्ष में फैला हुआ Milky Way ऐसा प्रतीत होता है मानो अंतरिक्ष में दूधिया रंग का चमकदार सड़क हो. जिसे हम सड़क कह रहे हैं वास्तव में वैज्ञानिक उसे Milky Way का Arm यानि की भुजा से सम्बोधित करते हैं. Milky Way की बहुत सी छोटी बड़ी भुजाएं हैं लेकिन वास्तव में सिर्फ 2 भुजाएँ हैं जिनका नाम Scutum Centaurus arm और Perseus है.

Milky way के Galactic Center में एक बहुत विशाल Super Massive Black Hole है जिसे वैज्ञानिकों ने M-87 नाम दिया है, वर्ष 2019 में Event Horizon Telescope की मदद से वैज्ञानिको ने M - 87 Black Hole की तस्वीर जारी की थी. पहली बार किसी Black Hole का इतना स्पष्ट तस्वीर जारी किया गया था साथ ही साथ ही साथ ये अब तक का खोजा गया सबसे बड़ा Black Hole भी है इसका आकार सूर्य से 7 billion गुना बड़ा है .

हमारा सौर मंडल  Carina–Sagittarius  और  Perseus Arm के बीच एक छोटे से Orion Arm स्थित है जिसकी दूरी Milky Way Galaxy  के केंद्र से लगभग 27000 प्रकाश वर्ष है. यदि हम Interstellar Spacecraft Voyager 1 की गति से यात्रा करेंगे तो हमें इसके केंद्र तक पहुंचने में 450 मिलियन वर्ष से ज्यादा समय लगेगा.

हमारा सूर्य Milky Way Galaxy में मौजूद 100 Billion तारो में से एक है, ये तारे हमारे Galaxy की 2 प्रमुख भुजाओ के साथ एक Pattern में व्यस्थित रहते हैं. जैसे सूर्य हमारे ग्रहों की मेजबानी करता है वैसे ही हमारे गैलेक्सी के अधिकांश तारे अपने ग्रहों की मेजबानी करते हैं तथा उनका अपना एक अलग Solar System भी है. जैसे सौर मंडल के सभी ग्रह सूर्य की परिक्रमा करते हैं वैसे ही सूर्य Galactic Center की परिक्रमा करता है और सूर्य को Galactic Center की एक चक्कर लगाने में 250 मिलियन वर्ष लगते हैं 


x

Comments

Popular posts from this blog

Mayanti Langer Unseen Pictures in HD 1080p

 

Mayanti Langer है क्रिकेट दुनिया की सबसे हसीन एंकर, तस्वीर देख छूट जाएंगे पसीने |

क्रिकेट की दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति है तो वो है एंकर, क्रिकेट मैच की शुरुआत हो या अंत लास्ट तक ये अपनी बुलंद आवाज से क्रिकेट के बारे में हर जानकारी देते है| Mayanti Langer जो एक हॉट और बोल्ड एंकर है|  

Maynti Langer Beautiful Pictures Full HD 4K (High Resolution) #Sports_Journalist

  If you can support us that would be great