Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2022

Earendel ! अब तक का देखा गया सबसे दूर का तारा

वर्ष 2003 में NASA के खगोल वैज्ञानिकों ने Hubble Telescope की मदद से ब्रह्माण्ड के एक छोटे से हिस्से को गहन अध्ययन के लिए चुना. इसके लिए वैज्ञानिको ने आकाश के एक छोटे से हिस्से का चयन किया तथा Hubble Telescope की मदद से इस हिस्से को Explore करने लगे.  SCIENCE: NASA, ESA, Brian Welch (JHU), Dan Coe (STScI)  IMAGE PROCESSING: NASA, ESA, Alyssa Pagan (STScI) 11 दिनों तक Hubble Telescope को ये क्षेत्र बिलकुल खाली दिखाई दे रहा था मानो वहाँ कुछ भी मौजूद न हो लेकिन उसके बाद जब Hubble द्वारा लिए गए तस्वीरों को Combine करके देखा गया तो इस छोटे से हिस्से में दस हज़ार से ज्यादा Galaxies तथा कुछ तारे दिखाई दिए.  Two-Dimensional तस्वीर की सहायता से किसी भी Galaxy के Shape Size और Colour का पता चलता है जबकि 3D तस्वीर में Galaxies के बीच की दूरिया भी ज्ञात हो जाती है।  इस तस्वीर के 3D विश्लेषण के बाद ये पता चला की इस छोटे से Patch में दिखने वाले Galaxies, 10 अरब से अधिक प्रकाश वर्ष तक फैले हुए है।   Ultra Deep Field Exploration के दौरान March 2022 में Hubble ने...