वर्ष 2003 में NASA के खगोल वैज्ञानिकों ने Hubble Telescope की मदद से ब्रह्माण्ड के एक छोटे से हिस्से को गहन अध्ययन के लिए चुना. इसके लिए वैज्ञानिको ने आकाश के एक छोटे से हिस्से का चयन किया तथा Hubble Telescope की मदद से इस हिस्से को Explore करने लगे.
SCIENCE: NASA, ESA, Brian Welch (JHU), Dan Coe (STScI) IMAGE PROCESSING: NASA, ESA, Alyssa Pagan (STScI)
11 दिनों तक Hubble Telescope को ये क्षेत्र बिलकुल खाली दिखाई दे रहा था मानो वहाँ कुछ भी मौजूद न हो लेकिन उसके बाद जब Hubble द्वारा लिए गए तस्वीरों को Combine करके देखा गया तो इस छोटे से हिस्से में दस हज़ार से ज्यादा Galaxies तथा कुछ तारे दिखाई दिए. Two-Dimensional तस्वीर की सहायता से किसी भी Galaxy के Shape Size और Colour का पता चलता है जबकि 3D तस्वीर में Galaxies के बीच की दूरिया भी ज्ञात हो जाती है। इस तस्वीर के 3D विश्लेषण के बाद ये पता चला की इस छोटे से Patch में दिखने वाले Galaxies, 10 अरब से अधिक प्रकाश वर्ष तक फैले हुए है।
Ultra Deep Field Exploration के दौरान March 2022 में Hubble ने Earendel नामक स्टार की खोज की थी. Earendelअब तक खोजा गया सबसे पुराना और सबसे दूर का तारा है। यह पृथ्वी से 28 billion light years की दूरी पर स्थित है। इससे पहले ये रिकॉर्ड Icarus के नाम था. Icarus की तुलना में Earendel की दुरी दोगुनी है.
SCIENCE: NASA, ESA, Brian Welch (JHU), Dan Coe (STScI) IMAGE PROCESSING: NASA, ESA, Alyssa Pagan (STScI)
Hubble Telescope ने इस स्टार की खोज गुरुत्वाकर्षण लेंस के माध्यम की थी तथा Hubble इसलिए भी इस Star का पता लगाने में सक्षम था क्युकी Earendel Star से निकलने वाली प्रकाश एक बहुत बड़े Galaxy Cluster से हो के गुजरती थी और अंतरिक्ष में विशाल Galaxy Clusters एक Magnifying Glass के जैसे काम करती हैं।
Earendel का Redshift 6.2 है और इसके प्रकाश से पता चला Big Bang के 900 मिलियन वर्ष बाद ही इस प्रकाश का उत्सर्जन हुआ था, और यह 12.9 बिलियन वर्ष बाद पृथ्वी पर पहुंचा।
हम Earendel की जो तस्वीर अभी देख पा रहे हैं वो तब की है जब इसकी दुरी 12.9 Billion Light Years थी। अगर हम ब्रह्मांड के विस्तार को ध्यान में रख कर Calculate करें तो अब Earendel हमसे 28 Billion Light Years दूर है.


Comments
Post a Comment