Skip to main content

Posts

Featured Post

Recent posts

Earendel ! अब तक का देखा गया सबसे दूर का तारा

वर्ष 2003 में NASA के खगोल वैज्ञानिकों ने Hubble Telescope की मदद से ब्रह्माण्ड के एक छोटे से हिस्से को गहन अध्ययन के लिए चुना. इसके लिए वैज्ञानिको ने आकाश के एक छोटे से हिस्से का चयन किया तथा Hubble Telescope की मदद से इस हिस्से को Explore करने लगे.  SCIENCE: NASA, ESA, Brian Welch (JHU), Dan Coe (STScI)  IMAGE PROCESSING: NASA, ESA, Alyssa Pagan (STScI) 11 दिनों तक Hubble Telescope को ये क्षेत्र बिलकुल खाली दिखाई दे रहा था मानो वहाँ कुछ भी मौजूद न हो लेकिन उसके बाद जब Hubble द्वारा लिए गए तस्वीरों को Combine करके देखा गया तो इस छोटे से हिस्से में दस हज़ार से ज्यादा Galaxies तथा कुछ तारे दिखाई दिए.  Two-Dimensional तस्वीर की सहायता से किसी भी Galaxy के Shape Size और Colour का पता चलता है जबकि 3D तस्वीर में Galaxies के बीच की दूरिया भी ज्ञात हो जाती है।  इस तस्वीर के 3D विश्लेषण के बाद ये पता चला की इस छोटे से Patch में दिखने वाले Galaxies, 10 अरब से अधिक प्रकाश वर्ष तक फैले हुए है।   Ultra Deep Field Exploration के दौरान March 2022 में Hubble ने...

Milky Way Galaxy और इसके केंद्र में मौजूद Black Hole !

     Image  Source:  NASA/JPL-Caltech/R. Hurt (SSC/Caltech) अगर हम ब्रह्माण्ड की बात करें तो Milky Way Galaxy  जिसमें मानव जाति का अस्तित्व पानी के एक बुलबुले जैसा प्रतीत होता है. 1 लाख प्रकाश वर्ष में फैला हुआ Milky Way ऐसा प्रतीत होता है मानो अंतरिक्ष में दूधिया रंग का चमकदार सड़क हो. जिसे हम सड़क कह रहे हैं वास्तव में वैज्ञानिक उसे Milky Way का Arm यानि की भुजा से सम्बोधित करते हैं. Milky Way की बहुत सी छोटी बड़ी भुजाएं हैं लेकिन वास्तव में सिर्फ 2 भुजाएँ हैं जिनका नाम Scutum Centaurus arm और Perseus है. Milky way के Galactic Center में एक बहुत विशाल Super Massive Black Hole है जिसे वैज्ञानिकों ने M-87 नाम दिया है, वर्ष 2019 में Event Horizon Telescope की मदद से वैज्ञानिको ने M - 87 Black Hole की तस्वीर जारी की थी. पहली बार किसी Black Hole का इतना स्पष्ट तस्वीर जारी किया गया था साथ ही साथ ही साथ ये अब तक का खोजा गया सबसे बड़ा Black Hole भी है इसका आकार सूर्य से 7 billion गुना बड़ा है . हमारा सौर मंडल  Carina–Sagittarius  और  Perse...

रुखसाना कौसर, कश्मीर और आतंकवाद !

ये कहानी है कश्मीर के राजौरी जिले में रहने वाली रुखसाना कौसर की जिसने मात्र 20 वर्ष की उम्र में आतंकवादियों को मार गिराया था !  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस बहादुर बच्ची का किया था नमन ! रुखसाना ने बताया जिहाद का असली मतलब ! राजौरी जिले के शाहदरा शरीफ में स्थित रुखसाना का घर जो की LOC से 20 मील (32 किमी) दूर है.  यह घने जंगलों के करीब है, जिसे लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी समूह के छिपने के स्थान के रूप में जाना जाता है. 27 सितंबर 2009 को रविवार की रात करीब 9:30 बजे तीन आतंकी रुखसाना के चाचा Waqalat Hussain के घर आ गए उन्होंने उसे अपने बड़े भाई Noor Hussain के घर में ले जाने के लिए मजबूर किया था। जब Noor Hussain ने दरवाजा नहीं खोला, तो तीनों ने कथित तौर पर एक खिड़की तोड़ दी और घर में घुस गए। तब तक Noor Hussain अपनी पत्नी रशीदा बेगम के साथ रुखसाना को एक खाट के नीचे छिपा दिया था।  आतंकवादियों ने रुखसाना को उन्हें सौंपने की मांग की लेकिन, जब उसके माता-पिता और छोटे भाई एजाज ने विरोध करने की कोशिश की, तो आतंकवादियों ने उन्हें राइफल की बट से मारना शुरू कर दिया। रुखसाना अपने छ...

कौन थी गिरिजा टिकू, जिसे The Kashmir Files सिनेमा में दर्शाया गया है ?

The Kashmir Files देखने के बाद हमें एक घटना के बारे में पता चला जिसमे गिरिजा टिक्कू नाम की महिला का बलात्कार करके आतंकियो ने  Sawmill (आरा मशीन) पर जीवित रख के काट दिया था !   कौन थी आखिर गिरिजा टिक्कू ( Girija Tikoo) ? The Kashmir Files में गिरिजा टिकू का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री " Bhasha Sumbli" ( source IMDB) गिरिजा टिक्कू बांदीपोरा की एक कश्मीरी पंडित विवाहित महिला थी और कश्मीर घाटी के एक सरकारी स्कूल में प्रयोगशाला सहायक के रूप में काम करती थी। वह अपने पूरे परिवार के साथ कश्मीर क्षेत्र से भाग गई और JKLF (यासीन मलिक के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट) के "आजादी आंदोलन" के बाद जम्मू में बस गई। एक दिन , उसे किसी का फोन आया जिसने उसे बताया कि घाटी में सांप्रदायिक अलगाववादी आंदोलन शांत हो गया है और वह वापस आकर अपना बकाया वेतन ले सकती है। उसे आश्वासन दिया गया था कि वह सुरक्षित घर लौट आएगी और क्षेत्र अब सुरक्षित था। जून 1990 में , गिरिजा घाटी लौटने के लिए निकलीं , स्कूल से अपना वेतन बकाया लिया और अपने स्थानीय मुस्लिम सहयोगी के घर का दौरा किया क्योंकि व...

आम आदमी पार्टी किस प्रकार की राजनीति करती है !

पंजाब चुनाव से पहले:  • 35 लाख घरों को मुफ्त बिजली • सभी वयस्क महिलाओं को 1000 रुपये/माह • 16000 मोहल्ला क्लीनिक • 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा (पहले से ही मोदीकेयर के तहत कवर) • पंजाब के स्थानीय लोगों को बढ़ावा देंगे • विधवा पेंशन 500 से बढ़कर 2500 • पंजाब में तीन नए अस्पताल (दिल्ली में वे एक भी अस्पताल नहीं बना सके क्योंकि मोदी ने उन्हें प्रतिबंधित कर दिया है) चुनाव के बाद: •  सभी वादे पूरे होंगे यदि केंद्र सरकार प्रति वर्ष 50000 करोड़ रुपये अतिरिक्त सहायता प्रदान करती है। • राघव चड्ढा अब राज्यसभा जा रहे हैं (गरीब आम आदमी) • हरभजन सिंह फिर से राज्यसभा सदस्य होंगे एक और गरीब क्रिकेटर।

Rogozov ने 2 घंटे तक खुद का ऑपरेशन किया तथा अपेंडिक्स को काटकर शरीर से हटा दिया |

  1960 में , Leonid Rogozov एक 27 वर्षीय सर्जन , जो अंटार्कटिक अनुसंधान दल के साथ थे और टीम के एकमात्र चिकित्सक थे .   अचानक उनके निचले दाहिने पेट में तेज दर्द और बुखार होने लगा . उसने तुरंत जांच किया तो पता चला की उन्हें appendicitis है और अस्पताल इतनी दूर थी कि उसे उसके अलावा कोई नहीं बचा सकता है। उन्होंने सावधानी से योजना बनाई कि इस ऑपरेशन को अपने दम पर कैसे किया जाए और अपने दो साथियों को अपना सहायक बनने के लिए कहा।  सामान्य A nesthesia देना संभव नहीं था इसलिए केवल Local  A nesthetic Drug का इंजेक्शन पेट में लगाया था। बहुत खून बह रहा था लेकिन उन्होंने दबाये रखा तथा P eritoneum खोला तथा गलती से appendix को क्षतिग्रस्त कर दिया और फिर उनको repair करना पड़ा. उनके सिर में चक्कर आ रहा था और हर पांच मिनट के बाद 20-25 सेकंड के लिए आराम करना पड़ता था. आखिरकार उनके appendix मिला जिसके उपर काले धब्बे देखे , जिसका मतलब था कि एक और दिन में यह फट सकता था. दो घंटे की O peration के बाद उन्होंने अपने पेट में आखिरी टांका लगाया. फिर वो  A ntibiotics और  Sleepi...

Mayanti Langer Album

  Link to download Full Album:        Click Here